अटल पेंशन योजना :- इस योजना में निवेश कर आप भी पा सकते मासिक 5000 रूपये की पेंशन राशि

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप भी हर महीने 5000 रूपये की पेंशन राशि प्राप्त कर सकते हैं |

Atal Pension Yojna

क्या हैं अटल पेंशन योजना ?

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जानी वाली महत्वपूर्ण योजना हैं जो भारत के नागरिकों के लिए बनाई गई हैं |
इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति को एक मामूली राशि हर महीने देनी होती हैं और बदले में जैसे ही व्यक्ति का उम्र 60 वर्ष हो जाता हैं तो उसे हर महीने 5000 रूपये की पेंशन राशि दी जाती हैं और यह राशि तब तक दी जाती हैं जब व्यक्ति जीवित हैं | मृत्यु के पश्चात यह राशि नॉमिनी को दी जाती हैं जैसे की उसकी जीवन साथी को मिलेगा अगर वो नॉमिनी है तो |

इस योजना का लाभ कौन – कौन ले सकते हैं ?

  • वह व्यक्ति भारत का नागरिक हो |
  • उस व्यक्ति का उम्र कम से कम 18 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • उसका एक बचत खाता किसी भी बैंक या डाकघर में होनी चाहिए |

पेंशन की आवश्यकता समझें

हमें जीवन में पेंशन की आवश्यकता तब होती हैं जब हम कमाई नहीं कर रहे होते हैं या कमाई का कोई स्त्रोत ना हो या हम कोई काम नही कर पाते हैं तब हमें पेंशन की आवश्यकता अधिक होती हैं |

  • जीवन यापन की लागत में लगातार वृद्धि होने से लागत को कम करने में सहायता प्रदान करती हैं
  • लम्बी जीवन जीने में सहायता प्रदान करती हैं |
  • 5000 रूपये की निश्चित पेंशन राशि मिलने से बुढ़ापा को सम्मानजनक तरीके से जिया जा सकता हैं |

अटल पेंशन योजना कहाँ से ले

आप किसी भी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिस बैंक में आपका खाता है या घर बैठे भी कर सकते हैं उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

आपकी उम्र और क्षमता के अनुसार निवेश कर पा सकते है मासिक पेंशन

आयु आपको कितने वर्षो तक निवेश करना हैं 1000 प्रतिमाह पेंशन पाने के लिए 2000 प्रतिमाह पेंशन पाने के लिए 3000 प्रतिमाह पेंशन पाने के लिए 4000 प्रतिमाह पेंशन पाने के लिए 5000 प्रतिमाह पेंशन पाने के लिए
18 वर्ष 42 वर्ष42 रु.84 रु.126 रु.168 रु.210 रु.
19 वर्ष41 वर्ष46 रु.92 रु.138 रु.183 रु.228 रु.
20 वर्ष40 वर्ष50 रु.100 रु.150 रु.198 रु.248 रु.
21 वर्ष39 वर्ष54 रु.108 रु.162 रु.215 रु.269 रु.
22 वर्ष38 वर्ष59 रु.117 रु.177 रु.234 रु.292 रु.
23 वर्ष37 वर्ष64 रु.127 रु.192 रु.254 रु.318 रु.
24 वर्ष36 वर्ष70 रु.139 रु.208 रु.277 रु.346 रु.
25 वर्ष35 वर्ष76 रु.151 रु.226 रु.301 रु.376 रु.
26 वर्ष34 वर्ष82 रु.164 रु.246 रु.327 रु.409 रु.
27 वर्ष33 वर्ष90 रु.178 रु.268 रु.356 रु.446 रु.
28 वर्ष32 वर्ष97 रु.194 रु.292 रु.388 रु.485 रु.
29 वर्ष31 वर्ष106 रु.212 रु.318 रु.423 रु.529 रु.
30 वर्ष30 वर्ष116 रु.231 रु.347 रु.462 रु.577 रु.
31 वर्ष29 वर्ष126 रु.252 रु.379 रु.504 रु.630 रु.
32 वर्ष28 वर्ष138 रु.276 रु.414 रु.551 रु.689 रु.
33 वर्ष27 वर्ष151 रु.302 रु.453 रु.602 रु.752 रु.
34 वर्ष26 वर्ष165 रु.330 रु.495 रु.659 रु.824 रु.
35 वर्ष25 वर्ष181 रु.362 रु.543 रु.722 रु.902 रु.
36 वर्ष24 वर्ष198 रु.396 रु.594 रु.792 रु.990 रु.
37 वर्ष23 वर्ष218 रु.436 रु.654 रु.870 रु.1087 रु.
38 वर्ष22 वर्ष240 रु.480 रु.720 रु.957 रु.1196 रु.
39 वर्ष21 वर्ष264 रु.528 रु.792 रु.1054 रु.1318 रु.
40 वर्ष20 वर्ष291 रु.582 रु.873 रु.1164 रु.1454 रु.

Leave a Comment