आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किसी भी बैंक चेक के माध्यम से दूसरों को पैसे कैसे दिए जाते हैं और चेक कैसे भरा जाता है।
दूसरों को पैसा चेक से देना सीखें
हेलो दोस्तों नमस्कार आज मैं आपको किसी भी बैंक का चेक किसी प्रकार से भरते है और चेक के द्वारा पैसा दूसरों को कैसे देते है इसके बारे में बताने वाला हूँ |
किसी भी बैंक का चेक क्यों न हो लेकिन आपको एक बात याद रखना है चेक भरने का तरीका लगभग एक जैसा होता है चाहे Bnak Of India, State Bnak Of India & Any Other Bank का चेक हों |
- सबसे पहले आपको Pay के Just सामने उस व्यक्ति का नाम लिखना है जिसको आप पैसा दे रहे हो और नाम लिखने बाद नाम के पीछे लाइन खीच देना है ताकि सामने वाला व्यक्ति इसमें किसी भी प्रकार का नाम में Change न कर सकें |
- उसके बाद Rupees के Just सामने शब्दों में बीस हजार रुपये मात्र भरना है और दस हजार दे रहे हो तो दस हजार रुपये मात्र भरना है यानि जितना रुपये दे रहे हो उतना रुपये शब्दों में भरना है और भरने के बाद पीछे लाइन खीच देना है ताकि इसमे और Rupaye Add न कर सकें |
- मैं राजेश कुमार को बीस हजार रुपये दे रहा हूँ इसीलिए Rupees के Just सामने शब्दों में बीस हजार रुपये मात्र भरा हूँ |
- उसके बाद आपको अंकों में भी जितना रुपये दे रहो हो उतना रूपये भरना है जहाँ अंकों में भरने के लिए डिब्बा बना होता है वहां जैसे 20,000 दे रहो तो 20,000 /— इस प्रकार से भरना हैं |
- उसके बाद आपको Please sign above के ऊपर Signature / हस्ताक्षर करना है ध्यान रहे आपको ऊपर Signature / हस्ताक्षर करना है|
- उसके बाद आपको Date डालना है date इस प्रकार से आपको भरना है Date का Format DDMMYYYY के रूप में होता है यानि आपको DD के स्थान पर आज का डेट डालना है और MM के स्थान पर इस महिना का डेट डालना है और YYYY के स्थान पर इस साल का डेट डालना है|
- जैसे आज का Date 05/10/2021 है तो आपको DDMMYYYY के स्थान पर यानि DD के स्थान पर 05 और MM के स्थान पर 10 और YYYY के स्थान पर 2021 भरना है|
- और आपको एक बात का ध्यान रखना है ये चेक मात्र तीन महीने के लिए वैध होता है जारी किये गए डेट से यानि आपको चेक से पैसा 90 दिनों के अन्दर बैंक से निकाल लेना है|
- जैसे ये चेक आज दिनांक 05/10/2021 से 05/11/2021 तक 1 महिना और 05/12/2021 तक 2 महिना और 05/01/2022 तक 3 महिना यानि आज दिनांक 05/10/2021 से 05/01/2022 तक मात्र 3 महीने से पहले चेक को बैंक में जमा कर पैसा निकाल लेना है यानि हम 3 महीनें या 90 दिनों के बाद इस चेक से पैसा निकाल नहीं सकते है|
- उसके बाद आपको चेक के पीछे भी दो Signature / हस्ताक्षर करना है बैंक वाले Verification के लिए Signature / हस्ताक्षर कराते है |
इस प्रकार आप किसी भी बैंक के चेक को इजी तरीके से और बड़ी आसानी से भर सकते हो दोस्तों मैं आशा करता हूँ इस पोस्ट में मैंने जो भी जानकारी आपको Share किया आपको काफी पसंद आया होगा तो आप इस पोस्ट को Whatsaap, Instagram, Facebook आदि में Share कर दीजिये इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे |
I like this web blog very much, Its a very nice position to read and receive information.Raise blog range