Pan Card Apply Online: अब घर बैठे ऐसे बना सकते हैं नया पैन कार्ड

Pan Card Apply Online: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको पैन कार्ड ऑनलाइन तरीके से कैसे बनाये जाते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं |

Pan Card Apply Online

पैन कार्ड एक आवश्यक डॉक्यूमेंट

दोस्तों पैन कार्ड हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं इसके बिना हम पैसों का लेन – देन नहीं कर सकते हैं जैसे की हम सभी जानते हैं की बिना पैन कार्ड के हम किसी भी बैंक का अकाउंट नहीं खोल सकते हैं और अकाउंट खोलने के लिए बैंक द्वारा पैन कार्ड माँगा जाता है साथ ही पैन कार्ड कई जगह पर अपना पहचान पत्र की तरह कार्य करता हैं |

आपने कभी नोटिस किया होगा की बैंक में 49000/- से अधिक की राशि निकालने के लिए पैन कार्ड नंबर या पैन कार्ड को माँगा जाता है जबकि 49000/- से कम की राशि के लेन – देन में पैन कार्ड या पैन कार्ड नंबर नहीं माँगा जाता हैं इसीलिए बहुत से लोग पैन कार्ड के अभाव में बैंक से एक ही दिन में 49000/- से अधिक की राशि नही निकाल सकते हैं जबकि जिसके पास पैन कार्ड हैं वह व्यक्ति 49000/- से अधिक 100000/- या 500000/- की राशि का लेन – देन एक ही दिन में कर सकता हैं यानि बैंक से एक ही दिन में एक लाख या दो लाख निकाल सकता हैं |

पैन कार्ड कौन – कौन व्यक्ति बना सकते हैं

  • पैन कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति का उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • वह केवल भारतीय नागरिक हो |
  • पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके के पास आधार कार्ड होना जरुरी हैं |
  • अगर आप घर बैठे बिना कोई डॉक्यूमेंट भेजें पैन कार्ड बनवाने चाहते हो तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ताकि पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करते समय आधार से प्राप्त OTP को सबमिट किया जा सकें |

पैन कार्ड बनवाने में कितना खर्च लगता हैं

वैसे तो आपको पैन कार्ड बनवाने में लगभग 200 से 250 रूपये खर्च करने पड़ते हैं लेकिन अगर आप खुद से ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड बनाते हैं तो आपको मात्र 107 रूपये खर्च करने पड़ते हैं | इसीलिए पैन कार्ड खुद से Online Apply करना चाहिए |

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें नीचे दिए गये स्टेप by स्टेप

सबसे पहले आपको NSDL का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर लेना चाहिए |

Pan Card Apply Online
Pan Card Apply Online

न्यू पैन कार्ड बनाना हैं तो आपको New Pan – Indain Citizen(Form49A) आप्शन पर क्लिक कर लेना चाहिए |

अगर आप विदेशी नागरिक हैं तो आपको दुसरे आप्शन पर क्लिक करना होगा |

पैन कार्ड में आप कुछ चेंज या सुधार करना चाहते हो तो तीसरे आप्शन पर क्लिक करना होगा |

Pan Card Apply Online

उसके बाद Category में अगर आप खुद के लिए बना रहे हो तो INDIVIDUAL वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |

बाकि आप्शन आप देख सकते हैं |

Pan Card Apply Online

उसके बाद Shri, smt , Kumari जो भी वो चूस कर लीजिये |

Pan Card Apply Online

Next, अपना नेम फिल कर लीजिये |

BOD डाल दीजिये , ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर डाल कर टर्म को एक्सेप्ट करके आगे बढिए |

Pan Card Apply Online

Token Number Note कर लीजिये और फिर Continue With Appliction Form पर क्लिक कर लीजिये |

Pan Card Apply Online

Pan Card Document को पेपर लेस सबमिट करना हैं तो Submit diditally वाले आप्शन पर क्लिक कर लीजिये |

और दुसरे आप्शन से भी Pan Card Document को पेपर लेस सबमिट किया जा सकता हैं |

तीसरे आप्शन से आप Pan Card Document को Physically पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज सकते हैं |

Whether Physical Pan Card is required में आपको Yes चूस कर लेना चाहिए क्योंकि हमें Physical Pan Card चाहिए |

Pan Card Apply Online

Next, Enter Aadhaar last four digits में अपना आधार नंबर का लास्ट चार अंक डालना हैं |

Name As Per Aadhaar में आधार कार्ड में जैसा नाम हैं वैसा Type करना हैं |

Pan Card Apply Online

फिर आगे Gender चूस कर लीजिये |

Pan Card Apply Online

फिर Father Name डाल दीजिये और Next बटन पर क्लिक कर लीजिये |

Pan Card Apply Online

Source of Income चूस कर लीजिये |

Residence आप्शन पर क्लिक करके Residence Address में अपना एड्रेस फिल कर लीजिये |

उसके बाद, Appointing Representative Assessee आप्शन में हमेशा याद रखिये No Selet कर लीजिये |

उसके बाद, Next बटन पर क्लिक कर लीजिये |

Pan Card Apply Online

उसके बाद, आपको स्टेट, सिटी चूस करके Fetch बटन पर क्लिक कर लेना हैं और Choose AO Code को Selet करके Next बटन पर क्लिक कर लेना हैं |

Pan Card Apply Online

उसके बाद, Proof of identity , Proof of address, Proof of birth आप्शन में AADHAAR Card issued by the Unique Identification चूस कर लीजिये |

उसके बाद, Declaration में Himself / Herself चूस कर लीजिये और Place के स्थान पर अपने गाँव का नाम टाइप करके Submit बटन पर क्लिक कर लीजिये |

Pan Card Apply Online

अगर आप कुछ चेंज करना चाहते हो या गलती हुई है तो सुधार करना है तो Edit पर क्लिक करके सुधार कर लीजिये अन्यथा सभी सही है तो Procced पर क्लिक कर लीजिये |

Pan Card Apply Online

Next, आगे ऑनलाइन पेमेंट 107 रूपये का करना हैं UPI, PHONEPE,PAYTM,GOOGLEPAY इत्यादि से कर सकते हैं |

Pan Card Apply Online

आगे, Authenticate कर लीजिये |

Pan Card Apply Online

Download PDF पर क्लिक करके PDF प्रिंट करके प्रिंट आउट निकाल लेना हैं और पोस्ट ऑफिस के द्वारा

INCOME TAX PAN SERVICES UNIT (Managed by Protean eGov Technologies Limited (formerly NSDL e-Governance Infrastructure Limited))
4th floor, Sapphire Chambers, Baner Road, Baner, Pune 411045.

इस पते पर पोस्ट भेज देना हैं | इस प्रकार से आप ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते हैं |

Pan Card Status चेक करें |

Leave a Comment